भोपाल, 13 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई ने संगठनात्मक गतिविधियों में तेजी लाने के मकसद से संगठनात्मक 56 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने शुक्रवार को पार्टी के संगठनात्मक 56 जिलों के प्रभारी मनोनीत किए। जिला प्रभारी जिले की बैठक एवं जिले के अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे और जिला अध्यक्ष से निरंतर संपर्क में रहकर संगठनात्मक कार्यक्रमों को विस्तार देंगे।
भाजपा ने जिन नेताओं को जिला प्रभारी मनोनीत किया है, उनमें सांसद, विधायक, निगम मंडल के अध्यक्ष भी शामिल है। वहीं वे लोग भी प्रभारी बनाए गए हैं, जिनके पास संगठन और सत्ता में कोई बड़ी जिम्मेदारी भी नहीं है।--आईएएनएस
|
Comments: