सिडनी, 13 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने शुक्रवार को सिडनी ओपन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी कोंटा ने खिताबी मुकाबले में पोलैंड की एगनिस्का रादवांस्का को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात देकर जीत हासिल की।
ऐसा माना जा रहा है कि इस जीत के साथ कोंटा सोमवार को आधिकारिक रूप से विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच जाएंगी।मैच के बाद रादवांस्का ने कहा, "मुझे याद नहीं है कि मैंने किसी खिलाड़ी के साथ इस स्तर का मुकाबला खेला था। मैं यह नहीं कह सकती कि मैंने कुछ गलत किया है, लेकिन कोंटा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह शुरुआत से ही आक्रामक थीं।"कोंटा ने अपने करियर का दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीता है। अगले सप्ताह से शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में कोंटा का सामना बेल्जियम की क्रिस्टन फ्लिपकेंस के खिलाफ होगा।--आईएएनएस
|
Comments: