नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय फिल्म मनोरंजन उद्योग की अग्रणी वैश्विक कंपनी इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (इरोस इंटरनेशनल) ने वर्ष 2017-18 के लिए अपने मौजूदा फिल्म प्रोडक्शन में 40 से अधिक निर्देशकों द्वारा 8 भाषाओं में बनाई जाने वाली 50 से अधिक फिल्मों की योजना का ऐलान किया। इस दमदार निर्माण सूची के साथ, कंपनी अवसर मिलने के आधार पर चयनात्मक रूप से कंटेंट एक्वायर करना भी जारी रखेगी।
इसने प्रतिभावान निर्माता-निर्देशक, आनंद एल राय और उनके ज्वायंट प्रोडक्शन एंटिटी कलर येला प्रोडक्शन, विकि राजनी की नेक्स्टजेन फिल्म्स और ट्रिनिटी पिक्च र्स जैसी प्रमुख साझेदारियों के जरिए विभिन्न बजट, शैली और भाषाओं में महत्वपूर्ण रूप से फिल्म रिलीज करने के अपने प्रोडक्शन को बढ़ा लिया है।कंपनी की दमदार योजना के बारे में इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, सुनील लुल्ला ने कहा, "हमें संबंधित क्षेत्र की कुछ सर्वश्रेष्ठ सृजनात्मक शक्तियों के साथ सहयोग करने और फिल्मों का दमदार पोर्टफोलियो तैयार करने में खुशी है।"उन्होंने कहा, "हम प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने, इन तरीकोंसे आईपी तैयार करने और लोकप्रिय एवं विषय आधारित सिनेमा के उपयुक्त मिश्रण के साथ दर्शकों का संपूर्ण मनोरंजन उपलब्ध कराने का अपना वादा पूरा करने के प्रति कटिबद्ध रहने में भारी अवसर देखते हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: