तेहरान, 13 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ईरान की राजधानी तेहरान स्थित मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को पहला एयरबस ए321 विमान उतरा, जिसे ईरान ने प्रतिबंधों की अवधि से पहले खरीदा था। समाचार एजेंसी 'इरना' की रपट के अनुसार, दिसंबर में ईरान ने 18 अरब डॉलर से अधिक कीमत के 100 विमान खरीदने के लिए एयरबस के साथ एक अनुबंध किया था।
ईरान के सड़क और शहर विकास मंत्री अब्बास अखुंदी और उनके सहयोगी परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख अली अकबर सालेही व संसद के कई सदस्य ए321 विमान के आगमन पर हवाईअड्डे पर मौजूद थे।ईरान एयर के प्रबंध निदेशक फरहाद परवरेज और फ्रांस की एयरबस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रैब्रिस ब्रीगर ए321 के अन्य यात्रियों में शामिल थे।--आईएएनएस
|
Comments: