वेलिंगटन, 13 जनवरी (आईएएनएस)| शाकिब अल हसन (217) और कप्तान मुशफिकुर रहीम (159) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया है। बेसिन रिसर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने सात विकेट खोकर 542 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश के अभी तीन विकेट बाकी हैं और वह टेस्ट में अपने दूसरे सर्वोच्च स्कोर से अभी महज 16 रन दूर है। बांग्लादेश का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 638 है जो उसने मार्च 2013 में गाले में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।उसने अपने घर में ढाका में वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2012 में 556 रन बनाए थे और उसका तीसरा सर्वोच्च स्कोर 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था जब उसने खुलना में 555 रन बनाए थे।अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 154 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश के खाते में छह रन ही जोड़े थे कि मोमिनुल हक (64) पवेलियन लौट गए।यहां से टीम के मध्यक्रम की रीढ़ कहे जाने वाले दो बल्लेबाजों शाकिब और रहीम ने अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने रन गति को रुकने नहीं दिया और 4.36 की औसत से 82.2 ओवरों में 359 रन जोड़े।यह बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी भी है। बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका था जब किसी जोड़ी ने मिलकर 300 का आंकड़ा पार किया है।शाकिब ने इस दौरान बांग्लादेश की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया। उन्होंने तमीम इकबाल के 206 रनों के व्यक्तिगत स्कोर को पीछे छोड़ा। शाकिब का यह पहला दोहरा शतक था।वह इसी के साथ टेस्ट में बांग्लादेश की तरफ से 3000 रन से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले इकबाल और पूर्व कप्तान हबिबुल बशर ने यह कारनामा किया है।इस जोड़ी ने मेजबान टीम के हर गेंदबाज को नाकाम किया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमस का हर दावं इस जोड़ी ने फेल किया। वह खुद भी गेंदबाजी करने आए लेकिन कामयाब नहीं हुए।शाकिब और रहीम ने मिलकर टीम को 500 के पार पहुंचा दिया था। 519 के कुल स्कोर पर अंतत: किवी टीम को सफलता मिली। ट्रैंट बाउल्ट ने रहीम को आउट किया। उन्होंने 260 गेंदों में 23 चौके और एक छक्का लगाया।शाकिब ने रहीम की तुलना में तेज खेल खेला। उन्होंने 78.62 की औसत से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 276 गेंदें खेलेत हुए 31 चौके लगाए। शाकिब को नील वेग्नर ने 536 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। मेहेदी हसन मिराज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई।--आईएएनएस
|
Comments: