नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| ताइवान की कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी एमएसआई ने शुक्रवार को नवीनतम 7वीं पीढ़ी की इंटेल प्रोसेसर आधारित 4 के लैपटॉप की नई श्रृंखला को भारतीय बाजार में पेश किया। नए लांच किए गए लैपटॉप में जीटी83वीआर 7आरई टाइटन एसएलआई (कीमत 3,49,990 रुपये), जीटी73वीआर 7आरएफ टाइटन प्रो 4के (कीमत 3,34,990 रुपये), डीएस63वीआर 7आरएफ स्टील्थ प्रो (कीमत 1,77,990 रुपये) और जीई62 7आरई अपाचे प्रो (1,29,990 रुपये) शामिल है।
जीटी83वीआर 7आरई टाइटन प्रो यूएचडी 4के कोर आई7-7820एचके से युक्त जो ओवरक्लॉकिंग की सुविधा देता है। यह ना सिर्फ गेम खेलने के लिए एक शक्तिशाली लैपटॉप है, बल्कि इस पर 4के वीडियो भी एडिट की जा सकती है।जीएस63वीआर 7आरएफ स्टील्थ प्रो में 15.6 इंच का फुलएचडी एंटी-ग्लेयर स्क्रीन है। यह डिवाइस 7वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर युक्त है, जिसके साथ जीफोर्स जीटीएक्स 1060 जीपीयू और 6 जीबी मेमोरी है।जीई62 7आरई अपाचे प्रो में 7वीं पीढ़ी का काबीलेकर सीपीयू है तथा इसमें जीफोर्स 1050 टीआई ग्राफिक कार्ड और 4 जीबी रैडम एक्सेस मेमोरी (रैम) है।--आईएएनएस
|
Comments: