ब्रासीलिया, 13 जनवरी (आईएएनएस)| ब्राजील में पीत ज्वर के कारण पिछले सप्ताह से 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस बीमारी के संदिग्ध मामलों की कुल संख्या 110 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि स्वास्थ्य सचिवालय के अनुसार, लोगों की मृत्यु मिनास जरम राज्य में हुई है।सिर्फ सात दिनों में इस बीमारी के मामलों की संख्या 48 से बढ़कर 110 हो गई है।पीत ज्वर एक तीव्र वायरल रोग है जो एक सप्ताह से भी कम समय में इलाज न मिलने पर पीड़ित को मार सकता है। यह मुख्यतया संक्रमित मादा मच्छर के काटने से फैलता है।--आईएएनएस
|
Comments: