नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय थ्रो बॉल महासंघ के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए जिसमें बाला बच्चन को अध्यक्ष चुना गया। वहीं दिल्ली थ्रो बॉल संघ के अध्यक्ष नरेश मान को संघ का महासचिव चुना गया है। इन दोनों पदअधिकारियों का चुनाम निर्विरोध हुआ। इसके अलावा कमल गोस्वामी को चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
टी. बाला विनायकम को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन पदाधिकारियों का कार्यकाल 2017-2020 तक रहेगा।इन नवनियुक्त पदाधिकारियों के कंधों पर दिल्ली में इस वर्ष सितंबर में होने वाली सीनियर एशियन थ्रोबॉल चैंपियनशिप (पुरुष और महिला) को सफलतापूर्वक आयोजित करने की जिम्मेदारी होगी।मान ने कहा, "हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी एशियन थ्रोबॉल चैंपियनशिप की सफल कराने की रहेगी जिसमें विदेशों की टीमें भी शामिल रहेंगी। हम इस चैंपियनशिप के लिए खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक महासंघ से मदद भी मागेंगे।"भारतीय ओलंपिक महासंघ (आईओए) और खेल मंत्रालय से 2013 के बाद से इस संस्था को मान्यता नहीं मिल पाई लेकिन मान का कहना है कि वह इसके लिए भारतीय ओलंपिक महासंघ और खेल मंत्रालय के समक्ष यह मुदद उठाएंगे।मान ने कहा, "2000 से 2013 तक यह संस्था भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त थी, लेकिन भारतीय ओलंपिक महासंघ ने 2013 से कुछ खेलों को अपनी सूची से बाहर कर दिया जिसमें थ्रोबॉल भी शामिल है। इस कारण उन्होंने हमें 2013 के बाद से मान्यता नहीं दी है।"उन्होंने कहा, "हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से संस्था को मान्यता दिलवाने की रहेगी। हम सिलसिले में जल्द ही खेल मंत्री विजय गोयल और भारतीय ओलंपिक महासंघ के महासचिव राजीव महेता के साथ मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे को उठाएंगे।"--आईएएनएस--आईएएनएस
|
Comments: