मेड्रिड, 13 जनवरी (आईएएनएस)| 'लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग' की ओर से किए अध्ययन से यह पता चला है कि स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर पिछले साल प्रायोजकों के सबसे अधिक चहेते रहे। इस कारण उन्हें इस अध्ययन के तहत 'मोस्ट मार्केटेबल स्पोर्ट पर्सन-2016' करार दिया गया है।
पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की वेबसाइट पर प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार, विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने पिछले साल खास प्रदर्शन न करने के बावजूद भी करीब 6.07 करोड़ डॉलर की कमाई की। वर्तमान में फेडरर विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर हैं।इस अध्ययन में कहा गया कि प्रायोजकों के चहेते बने रहने के कारण यह पता चलता है कि लंबे समय तक स्थायी रूप से प्रायोजकों के साथ बने रहने के लिए निजी छवि का बेहतरीन होना भी जरूरी है।इस अध्ययन के तहत तैयार की गई सूची में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक सातवें स्थान पर हैं।विश्व के 10 'मार्केटेबल स्पोर्ट पर्सन-2016' की सूची :1. रोजर फेडरर (टेनिस)2. लेब्रोन जेम्स (बास्केटबॉल)3. फिल मिकेलसन (गोल्फ)4. टाइगर वुड्स (गोल्फ)5. केविन डुरेंट (बास्केटबॉल)6. रोरे मेकिलरॉय (गोल्फ)7. नोवाक जोकोविक (टेनिस)8. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबाल)9. जोर्डन स्पिएथ (गोल्फ)10. राफेल नडाल (टेनिस)--आईएएनएस
|
Comments: