दुबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)| एक भारतीय मजदूर ने यहां एक सुपरमार्केट में चोरी करने का जुर्म कबूल किया है। खलीज टाइम्स की शुक्रवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पेंटर के रूप में कार्यरत 22 वर्षीय भारतीय मजदूर 11 अक्टूबर को सेंध लगाकर होर अल अंज इलाके में स्थित सुपरमार्केट में घुसा और तब तक वहां छिपा रहा, जब तक मॉल बंद नहीं हो गया। उसके बाद उसने वहां से 8,167 डॉलर कीमत की नकदी तथा सामान चुरा लिया।
समाचार पत्र के मुताबिक, मजदूर ने प्राथमिक न्यायालय में आरोपों को स्वीकार किया। उसने कहा कि इस वारदात को उसने धारदार औजार से अंजाम दिया, जिसमें संपत्ति को नुकसान हुआ।अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक इस वारदात में उसके एक साथी ने भी उसका साथ दिया, जो फरार है।पुलिस ने कहा, "हमने 22 नवंबर को शारजाह में मजदूर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी उंगलियों के निशान घटनास्थल से उठाए गए सामान पर पाए गए उंगलियों के निशान से मिल गए।"पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से मोबाइल रिचार्ज कार्ड बरामद कर लिया। साथ ही 592 डॉलर की रकम भी बरामद कर ली।--आईएएनएस
|
Comments: