भोपाल, 13 जनवरी (आईएएनएस)| हवाला कारोबार का खुलासा करने वाले मध्यप्रदेश के कटनी जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी का तबादला कर दिए जाने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ कटनी में लोग आक्रोशित हैं तो दूसरी ओर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने दो फरवरी तक तिवारी का तबादला निरस्त न होने पर तीन फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। पुलिस अधीक्षक तिवारी का सोमवार शाम मामले की जांच पूरी होने से पहले ही तबादला कर दिया गया था। सरकार के इस फैसले के खिलाफ कटनी में आंदोलन चल रहा है, सरकार पर विपक्ष हमलावर है। सरकार पर आरोप लगे कि उसने सरकार के एक मंत्री को बचाने के लिए छह महीने के अंदर ही पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है।
मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा, "कटनी के पुलिस अधीक्षक तिवारी एक ईमानदार अफसर हैं। वह हवाला कारोबार की जांच कर रहे थे, इसमें कई बड़े लोगों के नाम भी सामने आ रहे थे। रसूख वाले लोग बेनकाब न हो जाएं, इसलिए उनका तबादला कर दिया गया। अगर दो फरवरी तक तबादला निरस्त नहीं किया गया तो हमारे संगठन के पांच लाख कर्मचारी तीन फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।"द्विवेदी ने आगे कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर कालाधन बाहर लाने की मुहिम चलाई है तो दूसरी ओर काले कारोबारियों ने हवाला का रास्ता अपना लिया, और जब पुलिस ने इसका खुलासा किया तो अफसर का ही तबादला कर दिया गया।लोगों में आक्रोश बढ़ता देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी हवाला मामले की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से आग्रह करने की बात कही है। वहीं कांग्रेस ने सीधे तौर पर इस मामले को दबाए जाने का आरोप लगाया है।--आईएएनएस
|
Comments: