सियोल, 13 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर 1.25 फीसदी तय की, जो इसका अबतक का सर्वाधिक निचला स्तर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बैंक ऑफ कोरिया (बीओके) ने रेपो दर में बदलाव से इनकार कर दिया। बैंक ने जून 2016 में आखिरी बार ब्याज दर में कटौती की थी।
बैंक का यह कदम बाजार की उम्मीदों के अनुरूप है। कोरियन फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एसोसिएशन (केएफआईए) द्वारा 200 सावधि आय विशेषज्ञों पर किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, जनवरी में प्रमुख दर को लेकर बैंक द्वारा उठाया गया यह कदम अनुमानों के 100 फीसदी अनुरूप है।--आईएएनएस
|
Comments: