कोलकाता, 13 जनवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) जूनियर चैम्पियनशिप की शुरुआत सोमवार से दक्षिण कलीकट संसद (डीकेएस) खेल परिसर में हो रही है। आयोजकों ने इसकी घोषणा शुक्रवार को की गई। इस टूर्नामेंट में 13 देशों के उभरते टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
अपने 25वें साल में प्रवेश कर रहे छह दिवसीय जूनियर चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का समापन 21 जनवरी को होगा।इस टूर्नामेंट के एकल वर्ग के रेटिंग अंक 60 हैं, वहीं युगल वर्ग के लिए अंक 50 हैं।राष्ट्रीय चैम्पियन नितिन सिन्हा अपने हमवतन परीक्षित सोमानी के साथ भारतीय चुनौती का प्रतिनिधित्व करेंगे।नितिन और परीक्षित ने आईटीएफ जूनियर के दिल्ली में हुए चरण के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। कोलकाता के बाद इस चैम्पियनशिप का अंतिम दौर का आयोजन इंदौर में होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत चंडीगढ़ से हुई थी।अखिल भारतीय टेनिस महासंघ के महासचिव और बंगाल टेनिस संघ (बीटीए) के अध्यक्ष हिरोनमोय चटर्जी ने बताया कि नितिन भारत की डेविस कप टीम में शामिल हैं।इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा अमेरिका, चीनी ताइपे, क्रोएशिया, कजाकिस्तान, फिलिपींस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, कोरिया, बेल्जियम, रूस, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और सीरिया के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।--आईएएनएस
|
Comments: