चित्रकूट, 13 जनवरी (आईएएनएस)| चित्रकूट जिले के पहाड़ी थानांतर्गत कौहारी गांव में छापा मार कर पुलिस ने अवैध रूप से चल रही नकली शराब की फैक्ट्री का भंड़फोड़ किया, और इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शामिल तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक डी.पी. सिंह ने शुक्रवार को कहा, "मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी थाने के प्रभारी अंगद प्रताप सिंह ने कौहारी गांव के रोशनलाल सिंह के घर गुरुवार देर शाम छापा मारा और अवैध रूप से नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद की। बरामद सामग्री की कीमत 32 लाख रुपये बताई गई है। नकली शराब के साथ राजा, रमेश आरख, रोशनलाल सिंह, विनोद आरख, संतोष आरख व राजेश लोधी को गिरफ्तार किया गया है। पतेरिया सरैंया का पूर्व ग्राम प्रधान, पल्लव चतुर्वेदी और राजू तिवारी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।"
एसपी ने कहा, "छापेमारी के दौरान छह ड्रम मिश्रित नकली शराब, नकली देशी शराब की 135 पेटियां, शराब बनाने व पैकिंग की मशीन, नकली शराब से भरे छह हजार पाउच, पांच हजार खाली शीशी व रैपर, अल्कोहल गेज (शराब की तीब्रता नापने का उपकरण), चार मोबाइल फोन और एक लोडर गाड़ी बरामद की गई है।"उन्होंने कहा, "इस गैर कानूनी धंधे में गिरफ्तार लोग अपराधी किस्म के हैं और ठिकाना बदल-बदल कर अवैध शराब की भट्ठी चलाते रहे हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: