वाशिंगटन, 13 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्यूबा के मामले में लंबे समय से चली आ रही 'वेट फुट, ड्राई फुट' की नीति को खत्म कर दिया। इस नीति के तहत क्यूबाई प्रवासियों को अमेरिका में बिना दस्तावेज के रहने और अमेरिका का स्थायी निवासी बनने की अनुमति मिली हुई थी। इसमें क्यूबा के लोगों को अमेरिका सीमा में प्रवेश करने के साल भर बाद स्थायी निवास हासिल करने की अनुमति दी गई थी। यह अवैध रूप से दाखिल होने पर भी मान्य था।
अब, इस नीति के खत्म होने के बाद क्यूबा के प्रवासियों के साथ किसी भी अन्य देश के प्रवासियों की तरह व्यवहार किया जाएगा।इस कदम की घोषणा गुरुवार को की गई। इसे विदेश नीति के क्षेत्र में ओबामा प्रशासन का संभवत: अंतिम फैसला माना जा रहा है।समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, क्यूबा सरकार ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका की इस आव्रजन नीति को समाप्त करने के लिए करार पर हस्ताक्षर द्विपक्षीय संबंधों के लिए 'सकारात्मक' और 'भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम' है।सीएनएन के मुताबिक, 1995 में अपनाई गई इस नीति के बारे में यह बात भी कही गई थी कि यह क्यूबाई प्रवासियों के एक समूह को खास तरजीह देने के लिए अपनाई गई थी।क्यूबा ने इस नीति को सदैव अवैध प्रवासियों और मानव तस्करी के प्रोत्साहन के रूप में देखा।ओबामा ने कहा, "इस कदम के जरिए हम क्यूबा प्रवासियों से दूसरे देशों के प्रवासियों की तरह व्यवहार कर सकेंगे।"उन्होंने कहा, "क्यूबा सरकार ने क्यूबा के उन नागरिकों की वापसी को स्वीकार करने पर सहमति दी है जिन्हें अमेरिका से जाने के लिए कहा गया है।"ओबामा ने कहा, "मेरे प्रशासन के दौरान, हमने क्यूबा के अंदर से क्यूबा के लोगों के जीवन में सुधार लाने का काम किया। क्यूबा के लोगों को संसाधनों की ज्यादा उपलब्धता और सूचना व संपर्क के जरिए दुनिया से जोड़ने का काम किया।"समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्यूबा सरकार के एक बयान में कहा है कि नई व्यवस्था का मकसद एक नियमित, सुरक्षित और व्यवस्थित आव्रजन सुनिश्चित करना है।दोनों सरकारों ने अपने आव्रजन कानूनों को अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों के अनुसार लागू करने पर सहमति जताई है।अमेरिका-क्यूबा के बीच यह समझौता ओबामा के 20 जनवरी को कार्यालय छोड़ने के एक हफ्ते पहले किया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: