नेपल्स, 13 जनवरी (आईएएनएस)| नपोली के स्ट्राइकर आर्कादिउस्ज मिलिक को इटली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के साथ प्रशिक्षण की अनुमति मिल गई है। मिलिक घुटने की चोट के कारण 97 दिनों के लिए खेल से बाहर थे।
नपोली क्लब ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। क्लब ने कहा कि 22 वर्षीय मिलिक ने गुरुवार को उसी चिकित्सक से स्वास्थ्य जांच कराई, जिसने पिछले साल अक्टूबर में लगी चोट की जांच की थी।समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पोलैंड के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को पिछले साल नौ अक्टूबर को डेनमार्क के खिलाफ हुए इटली टीम के मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और वह तय समय के पहले ही चोट से उबर पाने में कामयाब रहे।मिलिक पिछले साल ग्रीष्मकालीन सत्र में एजेक्स क्लब से 3.5 करोड़ डॉलर में नपोली में शामिल हुए थे। नपोली के लिए खेले गए सभी मैचों में मिलिक ने नौ गोल दागे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: