भोपाल, 13 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के मकसद से 19 जनवरी से डिजी-धन मेलों की शुरुआत हो रही है। आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ताओं तथा व्यापारियों के बीच डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए पांच शहरों में डिजी-धन मेला लगाए जाएंगे। भोपाल में 19 जनवरी, इंदौर में 24 जनवरी, ग्वालियर में 30 जनवरी, जबलपुर में 27 फरवरी और देवास में नौ मार्च को डिजी-धन मेला लगेगा।
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया, "मेले में नीति आयोग की लकी ग्राहक एवं डिजी-धन व्यापार योजना के विजेताओं का ड्रॉ भी निकाला जाएगा। मेले में आधार पंजीयन और आधार नंबर प्राप्ति से संबंधित समस्याओं का निदान भी किया जाएगा।"गुप्ता के मुताबिक, बैंक की ओर से ग्राहकों के खाते खोले जाएंगे, पीओएस मशीनों और डेबिट कार्ड का पंजीयन तथा वितरण किया जाएगा। मेले में बीज, उर्वरक, खादी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित सेवाएं भी दी जाएंगी।--आईएएनएस
|
Comments: