खटीमा (उत्तराखंड), 13 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खटीमा पुलिस कोतवाली प्रभारी चंचल शर्मा ने बताया कि बीते गुरुवार अपराह्न् खटीमा कोतवाली अंतर्गत 20 वर्षीय युवक शाकिर ने किशोरी के घर घुसकर उसे जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था।
शर्मा ने कहा कि किशोरी के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने युवक को दबोच लिया, लेकिन उसी समय पास ही रहने वाले आरोपी के अन्य साथियों एवं एक समुदाय विशेष के सैकड़ों लोगों ने आरोपी किशोर को जबरन छुड़ा लिया।पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों समुदायों के लोगों के आमने-सामने आने की स्थिति आ गई थी, लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को देर रात गिरफ्तार कर धारा 328 तथा 3/4 पास्को एक्ट के तहत शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया।घटना में आरोपी युवक को छुड़ाने वाले उसके कुछ अन्य साथियों के विरुद्ध किशोरी के भाई की तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु कई सामाजिक संगठन सड़क पर उतर आए हैं। हिंदू जागरण मंच एवं चाइल्ड लाइन संस्था ने घटना की कड़ी निंदा की और आरोपी व उसको छुड़ाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।भाजपा विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रंदीप पोखरिया के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंप मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।--आईएएनएस
|
Comments: