पेरिस, 12 जनवरी (आईएएनएस)| फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने बुधवार को कहा कि उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के गढ़ रक्का पर दोबारा कब्जा जमाना उनकी प्राथमिकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओलांद ने राष्ट्रपति कार्यालय में सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सीरिया की स्थिति की समीक्षा की जहां अमेरिका के नेतृत्व में आईएस के खिलाफ सैन्य अभियान में फ्रांस के जवान हिस्सा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि आईएस के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व की गठबंधन सेना में शामिल होने वाला फ्रांस पहला यूरोपीय देश था।--आईएएनएस
|
Comments: