देहरादून, 12 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तराखंड के कई इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद यहां शीतलहर का प्रकोप जारी है और अधिकांश स्थानों पर तापमान सामान्य से कम हो गया है।
क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, मसूरी, नैनीताल और हरिद्वार में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है।राजधानी देहरादून में मौसम का तापमान पहली बार 2.9 डिग्री तक पहुंच गया है।मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक सप्ताह तक यही स्थिति जारी रहेगी।बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमौली में पिछले एक सप्ताह से भारी बर्फबारी की सूचना मिली है।बर्फबारी के कारण, धारसु-बाड़कोट और गंगोत्री राजमार्गो सहित 11 मार्गो पर यातायात की आवाजाही बंद कर दी गई है।मसूरी मे तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल में शून्य से 1.5 डिग्री कम, हरिद्वार में शून्य से 0.1 डिग्री कम, पिथौरागढ़ में 1.2 डिग्री, रूड़की में 3.2 डिग्री और ऋषिकेश में 4.0 डिग्री दर्ज किया गया।यमुनोत्री में तापमान गिरकर शून्य से 18 डिग्री कम, गंगोत्री में शून्य से 16 डिग्री कम, केदारनाथ में शून्य से 11 डिग्री कम और बद्रीनाथ में शून्य से 8 डिग्री कम पर पहुंच गया है।--आईएएनएस
|
Comments: