सियोल, 12 जनवरी (आईएएनएस)| सैमसंग समूह के उपाध्यक्ष ली जे यंग भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार सुबह अभियोजक कार्यालय में पेश हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्येन हे के स्कैंडल मामले में ली की जांच की जा रही है।
फिलहाल, पार्क पर महाभियोग चल रहा है।ली को अभियोजक कार्यालय में जाने से पहले एक टीवी वीडियो में संवाददाताओं से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उन्हें अपनी गलती पर खेद हैं और वह लोगों से माफी मांगते हैं।उनसे इस स्कैंडल में संदिग्ध के तौर पर पूछताछ की जाएगी।पार्क की लंबे समय से विश्वासपात्र चोइ सून सिल द्वारा नियंत्रित दो गैर लाभकारी फाउंडेशन को सर्वाधिक अनुदान देने के लिए सैमसंग पर संदेह है।सैमसंग ने जर्मनी की कंपनी के साथ 1.86 करोड़ डॉलर का सौदा भी किया है। इस कंपनी पर चोइ और उनकी बेटी का स्वामित्व है।कंपनी ने चाइ की भतीजी द्वारा प्रबंधित एक शीतकालीन खेल केंद्र को अरबों डॉलर की सहायता भी मुहैया कराई है।--आईएएनएस
|
Comments: