ताइपे, 12 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ताइवान परमाणु ऊर्जा का उत्पादन बंद कर देगा ताकि 2025 के बाद वह देश को 'गैर-परमाणु घर' बना सके, यानी ताइवान परमाणु ऊर्जा मुक्त देश बनना चाहता है।
बिजली पर एक संशोधित दस्तावेज में यह बात कही गई है।द्वीप के विधायी निकाय द्वारा अनुमोदित संशोधित दस्तावेज में कहा गया कि अधिकारियों को निम्न स्तर के रेडियोधर्मी कचरे के उचित निपटारे की योजना को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम करना चाहिए।यह दस्तावेज अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है, जिसमें ग्रीन एनर्जी अपूर्तिकर्ताओं को सीधे उपभोक्ताओं को बिजली बेचने की अनुमति दी गई है।--आईएएनएस
|
Comments: