इस विमान वाहक के ताइवान से पास से होकर गुजरने को लेकर ताइवान ने विरोध जताया था।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के प्रवक्ता लियांग यांग ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में अभ्यास के लिए नौसैनिक विमान वाहक लियोनिंग गुरुवार सुबह ताइवान स्ट्रेट के रास्ते से गुजरा था।चीन का एकल विमान वाहक लियोनिंग बुधवार सुबह ताइवान स्ट्रेट में दाखिल हुआ। इससे नाराज ताइवान ने प्रतिक्रिया स्वरूप अपने एफ-16 लड़ाकू विमान और पी-3सी पनडुब्बी रोधी विमान को तैनात कर दिया था।लियांग ने बताया कि लिओनिंग और अन्य नौसैनिक जहाजों को वैज्ञानिक रूप से आयोजित और परिवहन के दौरान कुशलता से संचालित किया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: