ब्रासीलिया, 12 जनवरी (आईएएनएस)| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनाकियो लूला डि सिल्वा ने कहा है कि वह 2018 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लूला ने बुधवार को अपने साल के पहले सार्वजनिक संबोधन में कहा कि वह अपनी छवि और वर्कर्स पार्टी में सुधार के लिए 2017 में देश का दौरा करेंगे।
लुला 2003-2010 के दरौान देश के राष्ट्रपति रहे हैं।उन्होंने कहा कि फिलहाल ब्राजील की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में फंसी हुई हैं और वह सार्वजनिक निवेश के जरिए ही विकास की पटरी पर लौट सकेगी।उन्होंने कहा, "ब्राजील में कृषि क्रांति की जरूरत है। इसमें सरकारी बैंकों की मदद से पारिवारिक कृषि का वित्तपोषण, छोटे कारोबारों और उपभोक्ताओं का वित्तपोषण शामिल है।"लूला ने कहा, "देश में निवेश होगा तभी इसकी विकास दर बढ़ेगी। सरकारी ऋण कम करने से ही जीडीपी का विकास होगा।"--आईएएनएस
|
Comments: