ल्हासा, 12 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दक्षिण पश्चिम चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत में भारी निवेश के साथ इस साल स्वच्छता की स्थिति में सुधार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमान पर शौचालयों के निर्माण का अभियान शुरू किया जाएगा। क्षेत्रीय सरकार के चेयरमैन लोसैंग जैमकन ने कहा कि 2017 में 2,000 शौचालयों के निर्माण और मरम्मत पर 1.2 अरब युआन (17.3 करोड़ डॉलर) खर्च किया जाएगा।
पिछले एक दशक से तिब्बत के शहरों में शुष्क शौचालयों (बगैर फ्लश सुविधा) के स्थान पर फ्लश वाले शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी शुष्क शौचालय ही हैं।तिब्बत हाउसिंग एंड रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की निदेशक सोनम यिमा के अनुसार, 2,000 शौचालयों को मुख्य रूप से पर्यटन स्थलों, प्रमुख राजमार्गों के किनारे और ऐसे सार्वजनिक स्थानों में निर्मित किया जाएगा, जहां स्थानीय व पर्यटकों का अधिक आवागमन रहता है।--आईएएनएस
|
Comments: