गाजियाबाद, 12 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 1000 और 500 रुपये नोटों से भरे 31 लाख 54 हजार रुपये की रकम बरामद की। इस रकम के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शालीमार गार्डन 60 फूटा रोड से 1000 व 500 रुपये के पुराने नोट के साथ तीन आरोपियों परमजीत, ऋषि कपूर और श्यामवीर को गिरफ्तार किया है। तीनों पोलो कार से पुराने नोटों की खेप ले जा रहे थे।
तलाशी के दौरान 31 लाख 65 हजार रुपये बरामद हुए। आयकर विभाग के अधिकारी राहुल गौतम ने बताया कि तीनों आरोपियों को 60 फूटा रोड से गिरफ्तार किया गया। इनकी पोलो गाड़ी से 1000 और 500 के 31 लाख 54 हजार रुपये की पुरानी मुद्रा मिली।बहरहाल, गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपियों में एक व्यक्ति अपने आप को बिल्डर बता रहा है। उसका दावा है कि वह शालीमार गार्डन में 25 प्रतिशत पर यह रकम बदलवाने जा रहा था।--आईएएनएस
|
Comments: