हाथरस (उप्र), 12 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। राजस्थान के जयपुर से जलेसर जा रहे कार सवार एक व्यक्ति से फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम व थाना पुलिस ने सहपऊ जलेसर रोड पर चेकिंग के दौरान 1 लाख 4 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है और मुख्य-मुख्य मार्गो पर वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है। चुनाव प्रभावित करने के लिए शराब, पैसा, हथियार व अन्य सामग्री की सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के सहपऊ जलेसर रोड पर वाहनों की चेकिंग में लगी फ्लाइंग स्क्वायड टीम व पुलिस टीम ने एक स्कार्पियो कार को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान टीम को 1 लाख 4 हजार रुपये गाड़ी से पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस टीम कार सवार व्यक्ति जयपुर के शिवाड़ा एरिया के आनंद शर्मा को हिरासत में लेकर उससे रकम के बारे में पूछताछ कर रही है।इस संबंध में सादाबाद के सीओ मनीषा सिंह ने बताया कि गाड़ी से 1 लाख 4 हजार रुपये बरामद किए हैं। पकड़ा गया व्यक्ति रुपयों के बारे में अभी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है।--आईएएनएस
|
Comments: