सुलतानपुर, 12 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक संतोष पांडेय के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। लंभुआ पुलिस ने यह मुकदमा उनके मोबाइल नंबर से चुनाव प्रचार का वीडियो वायरल होने पर की है। लंभुआ कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस विधायक पांडेय के खिलाफ दर्ज कराया है।
आरोप है कि सपा विधायक पांडेय के मोबाइल नंबर से प्रचार का वीडियो वायरल किया गया। वीडीओ में विधायक की जनसभाओं व उप्र सरकार की उपलब्धियों का बखान है। वीडियो जिला प्रशासन के संज्ञान में आने पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया था।कोतवाल सिंह ने कहा कि विधायक के नंबर से जो वीडियो वायरल किया गया है, उसमें कई जनसभाओं का उल्लेख करते हुए सपा का प्रचार किया गया है। बड़े अधिकारियों के आदेश पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।--आईएएनएस
|
Comments: