अगरतला, 12 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और राज्य के दक्षिण में स्थित शहर उदयपुर के बीच रेलवे लाइन के विस्तार के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे नवनिर्मित अगरतला-उदयपुर मार्ग पर 20 जनवरी से दो जोड़ी यात्री रेलगाड़ियां शुरू करेगा, जिससे दक्षिण त्रिपुरा के लोगों की चिर-प्रतिक्षित मांग पूरी होगी।
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा के मुताबिक, यात्री रेलगाड़ियां सप्ताह में छह दिन चलेंगी। रविवार को परिचालन नहीं होगा।पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य अभियंता हरपाल सिंह ने गुवाहाटी से टेलीफोन पर आईएएनएस से कहा, "उदयपुर तक 44.76 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइनों के विस्तार के लिए एनएफआर ने 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उदयपुर तक रेलवे ट्रैक के विस्तार का काम हमने मार्च 2017 की निर्धारित अवधि के पहले ही पूरा कर लिया।"उन्होंने कहा, "दक्षिण त्रिपुरा के जिला मुख्यालय बेलोनिया तक रेलवे लाइनों का विस्तार कार्य इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में पूरा कर लिया जाएगा। दक्षिण त्रिपुरा का सबसे अंतिम सीमाई कस्बा मार्च 2019 तक साबरूम रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएगा।"सिंह ने कहा कि बेलोनिया तथा साबरूम लाइनों के लिए दो सुरंगों का निर्माण किया जाएगा।बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह तक पहुंच बनाने के लिए भारत सरकार रेल लाइनों का विस्तार त्रिपुरा के सीमाई कस्बे साबरूम तक कर रही है। चटगांव बंदरगाह साबरूम से मात्र 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने कहा, "रेलवे लाइनों का विस्तार साबरूम तक करने के बाद दक्षिणपूर्व बांग्लादेश स्थित चटगांव अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह तक भारत की पहुंच आसान हो जाएगी।"उन्होंने आईएएनएस से कहा, "साबरूम तक रेलवे लाइनों के विस्तार के बाद समस्त पूर्वोत्तर भारत दक्षिणपूर्व एशिया के साथ जुड़ जाएगा।"अगरतला, नई दिल्ली तथा कोलकाता के बीच चिर-प्रतीक्षित यात्री रेल सेवा क्रमश: 31 जुलाई तथा आठ अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: