शियान, 12 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के प्रसिद्ध टेराकोटा वारियर्स स्थल के दौरे के दौरान क्या आपको कभी कुछ असामान्य या प्रभावहीन महसूस हुआ है अगर ऐसा हुआ है तो फिर हो सकता है कि आपको असली टेराकोटा की जगह किसी नकली स्थान पर ले जाया गया हो, क्यूंकि चीनी अधिकारियों ने हाल ही में एक ऐसे ही नकली टेराकोटा वॉरियर्स स्थल का पर्दाफाश किया है। पश्चिमोत्तर चीन के शांक्शी प्रांत की राजधानी शियान के अधिकारियों ने बुधवार शाम एक रिसॉर्ट में छापा मारकर 40 से अधिक नकली टेराकोटा वॉरियर्स की मूर्तियों को नष्ट किया है।
लिंटोंग जिले में 600 वर्ग मीटर से अधिक बड़े क्षेत्र में फैले 'सुयुआनकिंनहुआंगलिंग रिसॉर्ट' में यह नकली मूर्तियां बरामद की हैं। खास बात है कि इसी जिले में किन राजवंश के संस्थापक किनशिहुआंग के भवन में असली टेराकोटा वॉरियर्स की मूर्तियां मौजूद हैं।एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस वाले गाइड और अवैध रूप से टैक्सी ड्राइवरों द्वारा दर्शकों को भ्रमित करने और जिले में पर्यटन को नुकसान पहुंचाकर पर्यटकों को अक्सर नकली मूर्तियां दिखाने ले जाते रहे हैं।एक ऑनसाइन शिकायत दर्ज होने के बाद जिले की सरकार ने बुधवार को तुरंत एक बैठक को बुलाकर इस छापे के लिए अभियान शुरू किया।इस नकली मूर्तियों वाले स्थल के लिए पुलिस व्यवस्था, पर्यटन व्यवस्था, यातायात और मूल्य निर्धारण के विभागों को भी स्थापित किया गया था।--आईएएनएस
|
Comments: