नैरोबी, 12 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन की राजधानी बीजिंग के दैनिक यात्रियों को इस बात पर आश्चर्य हो सकता है लेकिन नवीनतम यातायात रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजिंग लंबे समय तक अब देश का सबसे भीड़भाड़ वाला शहर नहीं कहलाएगा।
चीन की परिवहन सेवा प्रदाता ऑटोनवी द्वारा जारी सलाना रिपोर्ट में कहा गया कि जिनान और हार्बिन ने 2016 में 60 शहरों में हुए सर्वेक्षण में सबसे खराब यातायात जामों के मामले में बीजिंग को पीछे छोड़ दिया है।2015 में बीजिंग को सबसे भीड़भाड़ वाले शहर का दर्जा दिया गया था। नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, जिनान, हार्बिन और बीजिंग व चोंगकिंग केवल चार शहर हैं, जहां यातायात जाम में देरी की सूचकांक 2.0 है, जिससे स्पष्ट होता है कि यात्री को जाम के दौरान दोगुना समय लगता है।--आईएएनएस
|
Comments: