लास वेगास, 11 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के मशहूर पियानो वादक व जैज गायक बडी ग्रेको का 90 साल की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 60 से ज्यादा एल्बम रिकॉर्ड किए हैं और उनका 'द लेडी इज अ ट्रम्प..' गीत बेहद मशहूर हुआ।
वेबसाइट 'हॉलीवुडर्पिोटर डॉट कॉम' के मुताबिक, ग्रेको का मंगलवार को निधन हुआ। उनके निधन के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है।फिलाडेल्फिया में अरमांडो ग्रेको के रूप में पैदा हुए गायक 16 साल की उम्र में बेनी गुडमैन के ऑर्केस्ट्रा के साथ टूर पर गाने का काम करने लगे।ग्रेको का बेहद लोकप्रिय गीत 'द लेडी इज अ ट्रम्प..' 1962 में रिलीज हुआ और इसकी 10 लाख से ज्यादा प्रतियां बिकी। उन्होंने 'अवे वी गो', और 'द गर्ल हू न्यू टू मच' जैसी फिल्मों में भी काम किया।ग्रेको ने पॉप, जैज और कंट्री श्रेणियों में अनेक मशहूर गीत गाए, जिनमें 'ओ लुक अ-देयर..', 'एंट शी प्रिटी..', 'अप, अप एंड अवे..' और 'अराउंड द वर्ल्ड..' खासा लोकप्रिय रहे।ग्रेको को परिवार में उनके साथ अक्सर प्रस्तुति देने वाली उनकी पत्नी लेजली एंडर्स और अन्य पत्नियों से हुए सात बच्चे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: