मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय राजनीति में अपना भाग्य आजमा चुके फिल्मकार प्रकाश झा ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के विदाई भाषण को प्रेरणादायक करार दिया। उन्होंने कहा कि उनके सभी भाषण हमेशा से प्रेरक रहे हैं। झा ने ट्विटर पर कहा कि उनका विदाई भाषण इस बार भी प्रेरणादायक रहा। ओबामा को हमेशा सुनना सौभाग्य की बात रही है।
ओबामा ने मंगलवार को अपने विदाई भाषण में अमेरिकी नागरिकों को संबोधित किया।उन्होंने लोगों से बदलाव लाने के लिए अपनी क्षमता में विश्वास करने को कहा। राष्ट्रपति ने भाषण के अंत में कहा, "हां हम कर सकते हैं।"उल्लेखनीय है कि अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति ने शिकागो में अपना विदाई भाषण दिया। वर्ष 2008 में 55 वर्षीय ओबामा पहले अश्वेत राष्ट्रपति चुने गए थे।नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उन्होंने ओबामा की कुछ नीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया है।--आईएएनएस
|
Comments: