लगभग 667,285 चीनी पर्यटक 2016 में अंकोरवाट पहुंचे।
बुधवार को जारी नवीनतम आंकड़ों में इस अंकोरवाट घूमने आने के मामले में चीन को सबसे बड़ा विदेशी पर्यटक स्रोत करार दिया गया है।पिछले साल लगभग 22 लाख अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों ने इस प्राचीन स्थल का भ्रमण किया, जिसमें 30.37 प्रतिशत चीनी पर्यटक शामिल हैं। अंकोरवाट में टिकटों की बिक्री करने वाले सरकारी संस्थान 'अंकोर एंटरप्राइजेज' ने ये आंकड़े संकलित किए हैं।इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष अंकोरवाट घूमने आने वाले दर्शकों की संख्या के लिहाज से दक्षिण कोरिया दूसरे और अमेरिका तीसरे स्थान पर रहा। पश्चिमोत्तर सिएम रीप प्रांत में स्थित अंकोरवाट मंदिर और पुरातात्विक स्थल राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल है और 1992 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है।--आईएएनएस
|
Comments: