कोलकाता, 11 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 'दीवार' के उपनाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर बुधवार को बधाइयों का तांता लगा रहा, जिसमें मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी शामिल रहे। द्रविड़ बुधवार को 44 साल के हो गए हैं।
कोहली ने अपने ट्वीट में कहा, "जन्मदिन की बधाई हो राहुल भाई। आपकी प्रेरणा और सभी उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों का आदर्श बने रहने के लिए शुक्रिया।"उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धौनी के कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद हाल ही में कोहली को भारत की टी-20 और एकदिवसीय टीम की भी कमान सौंप दी गई है।भारतीय क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राहुल को बधाई देते हुए कहा, "वॉल ऑफ इंडियन क्रिकेट' द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं।"उल्लेखनीय है कि द्रविड़ सहित सचिन, वी.वी.एस. लक्ष्मण और सौरव गांगुली को उनके करियर के दिनों में भारतीय टीम का 'फैब-4' कहा जाता था।विरेंद्र सहवाग ने कहा, "वह हमेशा सीधे बैट से खेले। साथ ही उनमें प्रतिबद्धता, स्तरीय, निरंतरता भी थी तथा दूसरों का ख्याल रखने वाले खिलाड़ी थे। ऐसे खिलाड़ी के साथ खेलने पर गर्व है।"भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं 'द टीम मैन' द्रविड़। टीम को हमेशा खुद से आगे रखने वाले।"द्रविड़ के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं द्रविड़। अपने आप को पीछे रखने वाले और एक अच्छे इंसान। 'राहुल' नाम पसंद किए जाने के पीछे यह एक बहुत बड़ा कारण है।"द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 164 मैचों में 13,288 रन बनाए हैं।द्रविड़ इस समय भारत की जूनियर और इंडिया-ए टीम के मुख्य कोच हैं।--आईएएनएस
|
Comments: