हैदराबाद, 11 जनवरी (आईएएनएस)| हैदराबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के चुनाव पर रोक लगाने की अपील खारिज कर दी। हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के चुनाव तय समय के तहत 17 जनवरी को आयोजित होंगे।
अदालत ने हालांकि, अपने निर्देश में कहा है कि अगले आदेश तक चुनाव के परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे। इस मामले की अंतिम सुनवाई 18 जनवरी को होगी।एचसीए के कुछ अधिकारियों ने एक अपील दायर की थी, जिसमें निचली अदालत द्वारा संघ के चुनाव को चुनौती दी गई थी।याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया गलत है, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि चुनाव प्रक्रिया एक चुनाव अधिकारी द्वारा निर्धारित होना चाहिए।उल्लेखनीय है कि पिछले माह एक निचली अदालत ने एचसीए को सर्वोच्च परिषद का चुनाव कराने का निर्देश दिया था और चुनाव कराने के लिए वकील के. राजीव रेड्डी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था।एचसीए चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 10 जनवरी थी। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 10 जनवरी को एचसीए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के मामले में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अरशद अयूब ने एचसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।--आईएएनएस
|
Comments: