भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाए टीम इंडिया आठ दिसंबर को मुम्मई के वानखेडे मैदान में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में जीत के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया मुम्मई टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी।
कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इस मैच को जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। टीम इंडिया किसी भी हाल में वह इस मौके को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेगी।
पांच टेस्ट मौचों की श्रृंखला का पहला मैच राजकोट में खेला गया जो यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इसके बाद भारत ने विशाखापट्नम और मोहाली में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए मेहमान टीम पर दबदबा कायम रखा।
इस श्रृंखला में भारत के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल हुए हैं, लेकिन उसके लिए सबसे अच्छी बात यह रही है कि चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
लोकेश राहुल चोट के बाद ठीक हो गए हैं और मुंबई टेस्ट मैच में उनके खेलने की पूरी संभावना है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबजी करने वाले पार्थिव पटेल निचले क्रम में खेल सकते हैं।
कप्तान कोहली ने मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं और मैच में भी यही काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि हां, वह हमारे विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने राज्य और देश के लिए सलामी बल्लेबाजी की है। वह इस मैच में भी सलामी बल्लेबाजी करेंगे।
विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद पार्थिव को आठ साल बाद टीम में जगह मिली थी और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया था और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया। साहा अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं।
तेज गेंदबाज मोहम्मद समी के घुटने में चोट है। वह अगले मैच में टीम में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मैच से पहले लिया जाएगा।
अगर समी नहीं खेलते हैं तो भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह मिल सकती है। अंजिक्य रहाणे की उंगली में चोट है जिसके कारण वह बाकी के बचे दो मैचों में टीम के साथ नहीं होंगे।
उनकी जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। रहाणे के जाने के बाद मनीष अंतिम एकादश में रहाणे का स्थान लेंगे या करुण नायर टीम में बने रहेंगे, इस बात का पता मैच से पहले ही चलेगा।
संभावित टीम-
भारत - विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, मनीष पांडे, रविचंद्रन अश्विन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव और लोकेश राहुल।
इंग्लैंड- एलिस्टर कुक (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, गैरी बैलेंस, गारेथ बैटी, जोस बटलर, स्टीवन फिन, केटन जेनिंग्स, मोइन अली, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जेम्स एंडरसन।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: