नोटबंदी के बाद बैंको और एटीएम के बाहर लग रही लंबी कतारों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि 10 नवंबर से 19 दिंसबर तक भारतीय रिजर्व बैंक ने 22.6 अरब मूल्य के कुल 5.92 लाख करोड़ रुपये के नोट जारी किए गए हैं।
जारी नोटों की विस्तृत जानकारी देते हुए आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि इन नोटों को आरबीआई ने बैंकों को जारी कर दिया है ताकि वे अपनी शाखाओं और एटीएम के माध्यम से लोगों को जारी कर सकें।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि लोगों को लंबी कतारों से राहत देने के लिए कुल 22.6 अरब नोट जारी किए गए। जिसमें 10, 20, 50, 100 रुपये के 20.4 अरब नोट जारी किए गए। जबकि 2.2 अरब नोट 2,000 रुपये और 500 रुपये के जारी किए गए।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने आठ नवंबर को देश में फैले भ्रष्टाचार और कालेधन से निपटने के लिए अपने महत्वपूर्ण फैसले में बड़े नोटों 500 व 1000 रूपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया।
जिसके कारण बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारे लगने लगी। इसे देखते हुए आरबीआई ने कहा था कि उसने पर्याप्त मात्रा में नोट जारी करने का प्रबंध किया है।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: