भारतीय टीम के आफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है। इसके अलावा अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हुए व भारतीय टेस्ट के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की इस साल की एकदिवसीय टीम का कप्तान चुना गया है।
भारतीय टीम से स्पिन गेंदबाज अश्विन एकमात्र खिलाड़ी है जिसे आईसीसी की साल की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही अश्विन को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी भी चुना गया है। वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और हरफनमौला रवींद्र जड़ेजा को एकदिवसीय टीम में जगह मिली है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक को आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के सम्मान से नवाजा गया। इस सम्मान को पाने वाले पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिसे इस सम्मान से नवाजा गया है।
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विटन डी कॉक को आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुना।
अफगानिस्तान के मोहम्मद शाहजाद को आईसीसी ने अपने एसोसिएट संबद्ध सदस्यों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है। वहीं वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्राथवेट को साल के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है।
दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़, गैरी क्रिस्टन और कुमार संगाकारा ने आईसीसी की टेस्ट और एकदिवसीय टीम का चयन किया। टीम का चयन 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 तक के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
इंग्लैंड के एलिएस्टर कुक को आईसीसी की टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया। इसमें इंग्लैंड के चार क्रिकेट खिलाड़ी, आस्ट्रेलिया के तीन तथा न्यूजीलैंड, भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक क्रिकेट खिलाड़ी का नाम शामिल है।
ऐसा तीसरी बार हुआ है जब कुक को आईसीसी टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है। जबकि बीते नौ साल में यह आठवीं बार है जब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को टेस्ट टीम में चुना गया है।
टेस्ट टीम-
डेविड वॉर्नर (आस्ट्रेलिया), कुक (इंग्लैंड, कप्तान), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), जोए रूट (इंग्लैंड), एडम वोग्स (आस्ट्रेलिया), जॉनी बेयर्सटो (इंग्लैंड, विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), आर. अश्विन (भारत), रंगना हेराथ (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), स्टीव स्मिथ (आस्ट्रेलिया)।
एकदिवसीय टीम में आस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिण अफ्रीका के तीन-तीन खिलाड़ी और इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम में 2010 के बाद से अब्राहम डिविलियर्स को लगातार छठी बार चुना गया है।
एकदिवसीय टीम-
डेविड वॉर्नर (आस्ट्रेलिया), क्विटंन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका, विकेटकीपर), रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत, कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), जोस बटलर (इंग्लैंड), मिचेल मार्श (आस्ट्रेलिया), रवींद्र जडेजा (भारत), मिशेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया), कागिसो रबादा (दक्षिण अफ्रीका), सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) और इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: