पिछले महीने नोटबंदी के फैसलेे के कारण शेयर बाजार में गिरावट के बाद अब जब बाजार पटरी पर लौटने लगा था कि इस सप्ताह एक वैश्विक कारण से बाजार फिर गिरावट के साथ बंद हो गया। इसी क्रम में मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 66.72 अंकों की गिरावट के साथ 26,307.98 पर और निफ्टी 21.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,082.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 0.11 अंकों की गिरावट के साथ 26374.59 पर खुला और 66.72 अंकों या 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 26,307.98 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26435.56 के ऊपरी और 26241.43 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 6.25 अंकों की तेजी के साथ 8,110.60 पर खुला और 21.95 अंकों या 0.27 फीसदी गिरावट के साथ 8,082.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,124.10 के ऊपरी और 8,062.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई। मिडकैप 169.88 अंकों की गिरावट के साथ 12004.16 पर और स्मॉलकैप 110.55 अंकों की गिरावट के साथ 11947.14 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (0.95 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.75 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.31 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (1.30 फीसदी), बैंकिंग (1.26 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.13 फीसदी), वित्त (1.12 फीसदी), धातु (0.87 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.87 फीसदी)।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: