पिछले महीने नोटबंदी के फैसलेे के कारण शेयर बाजार में गिरावट के बाद अब जब बाजार पटरी पर लौटने लगा था कि इस सप्ताह एक वैश्विक कारण से बाजार फिर गिरावट के साथ बंद हो गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में वृद्धि कर सबको चैंका दिया। बीते सप्ताह 16 दिसंबर यानी शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 257.62 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 26,489.56 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक एनएसई 122.30 अंकों यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 8,139.45 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 2.38 फीसदी की गिरावट रही जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.68 फीसदी की गिरावट रही।
बीते सप्ताह की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 12 दिसंबर को सेंसेक्स 231.94 अंकों यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 26,515.24 पर बंद हुआ। हालांकि, मंगलवार यानी 13 दिसंबर के कारोबार में बाजार में मजबूती रही। इस दौरान सेंसेक्स 182.58 अंक यानी 0.69 फीसदी की मजबूती के साथ 26,697.82 पर बंद हुआ जो नौ दिसंबर 2016 के बाद सेंसेक्स का सबसे उच्चतम बंद स्तर रहा।
शेयर बाजार बुधवार यानी 14 दिसंबर को उथल-पुथल भरा रहा। इस दौरान सेंसेक्स 94.48 अंकों यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 26,602.84 पर बंद हुआ जो 12 दिसंबर 2016 के बाद इसका सबसे निचला बंद स्तर रहा।
बाजार के प्रमुख सूचकांक गुरुवार यानी 15 दिसंबर को हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 83.77 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 26,519.07 पर बंद हुआ और अंत में कारोबार के आखिरी साप्ताहिक सत्र यानी 16 दिसंबर को बाजार में हल्की गिरवाट रही। सेंसेक्स 29.51 अंकों यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,489.56 पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट रही जबकि बाकी में मजबूती दर्ज हुई। बीते सप्ताह भारती एयरटेल में सर्वाधिक गिरावट रही। भारती एयरटेल का शेयर 6.36 फीसदी की गिरावट के साथ 309.95 पर बंद हुआ।
वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 25 आधार अंक का इजाफा किया है। केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2015 के बाद पहली बार ब्याज दरों में वृद्धि की है।
स्रोतः आईएएनएस
|
Comments: