अमेरिकी चुनाव परिणाम को लेकर यहां के खुफिया अधिकारियों ने सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) से जांच कराए जाने पर शनिवार को सहमति जताई है।
अमेरिकी चुनाव परिणाम में रूस द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने के मामले को मद्देनजर सीआईए के निदेशक जाॅन ब्रेनान ने कहा कि उन्होंने फेडरल ब्यूरो आॅफ इंवेस्टिगेशन के निदेशक जेम्स काॅमे और नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक (डीएनआई) जेम्स क्लैपर से इस सप्ताह पहले मुलाकात की थी।
राष्ट्रपति चुनाव में रूसी सहयोग को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की संभावना, प्रकृति और इरादे को लेकर हमारी मजबूत आम सहमति है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ब्रेनान ने कहा कि हम तीनों इस बात से सहमत हैं कि हमारे संगठनों को अन्य लोगों के साथ ही राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा निर्देशित इस मुद्दे की गहन समीक्षा पर ध्यान देना चाहिए, जिसका नेतृत्व डीएनआई कर रहा है।
सीआईए के निष्कर्षो को खारिज करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस द्वारा हैकिंग किए जाने के सीआईए के निष्कर्षो को बकवास बताते हुए खारिज किया है और कहा है कि व्हाइट हाउस को उनके राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ही इस मुद्दे की सुध आई है।
इससे पहले व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रपति हैकिंग के बारे में चुनाव से पहले ही जानते थे, लेकिन इसे चुनाव में दखल के रूप में देखे जाने से बचने के लिए उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: