एक्सिस बैंक का लाइसेंस खत्म करने की कार्रवाई की खबर को खारिज करते हुए बीते दिन भारतीय रिजर्व बैंक ने लाइसेंस खत्म मामले में स्पष्ट करते हुए कहा कि वह एक्सिस बैंक का लाइसेंस खत्म करने की कार्रवाई नहीं कर रहा है।
लाइसेंस खत्म करने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी किया। जिसमें आरबीआई ने कहा कि एक्सिस बैंक की शाखाओं में कुछ गंभीर अनियमितताओं के मद्देनजर इसका बैंकिंग लाइसेंस खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।
आरबीआई का यह बयान एक क्षेत्रीय समाचारपत्र में छपी खबर के बाद आया है जिसमें बताया गया था कि आरबीआई एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द करने जा रहा है।
इस खबर को झूठी और शरारतपूर्ण बताते हुए एक्सिस बैंक ने यह भी कहा था कि उसके खिलाफ केंद्रीय बैंक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यह खबर झूठी और शरारतपूर्ण है।
एक्सिस बैंक ने बीएसई में दाखिल अपनी रिपोर्ट में कहा कि हम आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि एक क्षेत्रीय अखबार ने बैंक के खिलाफ नियामक द्वारा कार्रवाई पर विचार करने की झूठी और दूर्भावनापूर्ण खबर प्रकाशित की है।
गौरतलब है कि आरबीआई का यह बयान एक क्षेत्रीय समाचारपत्र में छपी खबर के बाद आया है जिसमें बताया गया था कि आरबीआई एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द करने जा रहा है।
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में नोटंबदी के बाद बैंक के कुछ अधिकारियों के अवैध गतिविधियों में पकड़े जाने के बाद बैंक का लाइसेंस खत्म करने की बात कही गई थी।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: