अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। ट्रंप रिपब्लिक पाट्री से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है। ट्रंप डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के मुकाबले अभी आगे चल रहे है। मिल रही जानकारी के अनुसार, ट्रंप ने उन राज्यों में भी हिलेरी के मुकाबले बढ़त बना ली है, जहां पहले डेमोक्रेट उम्मीदवार के जीतने की संभावना बताई जा रही थी।
अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप को निर्वाचक मंडल के 216 वोट मिल चुके है, जबकि हिलेरी के हिस्से में 209 वोट आए हैं। राष्ट्रपति पद की दौड़ जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को निर्वाचक मंडल के 270 वोटों की आवश्यकता होगी।
अमेरिका में राष्ट्रपति के पद को जीतने की रेस अब अपने आखिरी पडाव पर है, कई दिनों से चर्चा का विषय रहे अमेरिकी चुनाव के नतीजे लगातार आ रहे है। साउथ कैरोलीना और टेनिसी में डोनाल्ड ट्रंप ने अपना वर्चश्व स्थापित कर दिया है।
गौरतलब है कि ट्रंप लगातार जीत की ओर आगे बढ रहे है, बस कुछ ही समय बाद चुनाव के नतीजे हमारे सामने होंगे। 'न्यूयार्क टाइम्स' ने पहली बार अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव के तौर पर ट्रंप की जीत की संभावना जताते हुए उन विशेषज्ञों को गलत करार दिया है, जो अब तक कांटे के मुकाबले में हिलेरी की जीत की संभावना जता रहे थे।
ट्रंप एक सप्ताह पहले तक हारते नजर आ रहे थे, लेकिन अमेरिका के श्वेत लोगों, कामकाजी वर्ग व ग्रामीणों के समर्थन से उन्होंने फ्लोरिडा और अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में बढ़त बना ली। 'सीएनएन' ने करीब 22 राज्यों में ट्रंप की जीत की संभावना जताई है, जबकि हिलेरी को 15 राज्यों में बढ़त की बात कही गई है।
आईएएनएस
|
Comments: