आस्था और वात्सल्य का संगम माना जाना वाला पर्व छठ पूजा रविवार को भगवान सूर्य की उपासना और को उदय और अस्त के पहले अर्घ के साथ सम्पन्न हुआ।
पुरे बिहार के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के हिस्से में गंगा तट से लेकर विभिन्न नदियों के किनारे और जलाशयों के तटों पर लाखों व्रतियों ने अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना किया।
जैसा कि बिहार में गंगा नदी के घटे जलस्तर से छठ पूजा में खलल पडने की आशंका जतायी गयी थी लेकिन सरकार ने पूजा से पहले घाटों को साफ करवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद स्टीमर पर सवार होकर रविवार को पटना के गंगा तट के सभी घाटों का निरीक्षण किया।
मुहल्लों से लेकर गंगा तटों तक यानी पूरे इलाके में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे। राजधानी पटना की सभी सड़कें दुल्हन की तरह सजी हैं। छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। राजधानी के मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक की सफाई की गई।
नीतीश के आवास में भी छठ के गीत गूंज रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाभी गीता देवी और और भांजी यहां आकर छठ पर्व मना रही हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश व देश के लोगों के साथ-साथ विदेशों में रह रहे बिहारियों को भी छठ की बधाई दी।
चार दिनों के इस अनुष्ठान के अंतिम दिन सोमवार सुबह व्रती उदीयमान सूर्य को अघ्र्य अर्पित करेंगे और इसी के साथ छठ पूजा का समापन हो जाएगा।
श्रोतः आईएएनएस
|
Comments: