भारत रविवार को बिटबर्गर ओपन खिताब जीतने से एक बार फिर चूक गया है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा और चीन के खिलाड़ी शी यूकी के बीच खेला गया था। इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा को शी यूकी ने मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।
पुरूष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में यूकी ने सौरभ को 39 मिनटों में 21-19 व 22-20 से हराकर बिटबर्गर ओपन टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर ली है।
इससे पहले यूकी ने साल की शुरुआत में हुए सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में सौरभ को 21-12, 21-23, 21-12 से मात दी थी और साल के अंत में एक बार फिर से मात देकर इस ट्राफी को भी अपने नाम किया है।
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच में सौरभ ने डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन को एकतरफा मुकाबले में 21-15, 21-18 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा को एक बार फिर उन्हें यूकी से हार का सामना करना पड़ा है।
श्रोत- आईएएनएस
|
Comments: