फुटबाॅल कप में हीरो इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन में मेजबान टीम एटलेटिका द कोलकाता सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई। बीते रविवार को रवीन्द्र सरोवर स्टेडियम में खेले गए केरला ब्लास्टर्स के साथ 1-1 से मैच ड्राॅ हो गया था। इसके खेले गए एक और मैच में दिल्ली डायनामोज की टीम भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
दानों टीमें अब तक इस सीजन में कुल 13 मैच खेली है। ड्राॅ मैच होने से दोनों टीमों कोलकाता और केरला को 1-1 अंक प्राप्त किए थे।
टीम कोलकाता इस ड्रॉ मैच के बाद पहले की तरह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं केरला चैथे स्थान पर है।
हालांकि केरला को अभी एक और मौका मिल सकता है सेमीफाइल में पहुंचने के लिए यानि बुधवार को होने वाले मैच में अगर दिल्ली डायनामोज ने नार्थईस्ट युनाइटेड को हरा दिया तो केरल की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। आज होने वाले मैच में कई समीकरण बदल जाएंगे।
गौरतलब है कि मैच का पहला गोल आठवें मिनट में सी. के. विनीत ने किया। विनीत ने यह गोल सेड्रिक हेंगबार्ट के क्रास पर किया। कोलकाता के गोलकीपर देबजीत केरल के महताब हुसैन के क्रास को भांप नहीं सके और गेंद लपकने के लिए आगे बढ़े लेकिन नाकाम रहे। इसी बीच हेंगबार्ट ने मौका पाकर गेंद को विनीत की तरफ मोड़ दिया, जिस पर उन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की।
टीम कोलकाता ने बराबरी का गोल हेल्डर पोस्टीगा के पास पर किया। पोस्टीगा ने 18वें मिनट में पीयरसन को एक बेहतरीन पास दिया। इसपर उन्होंने गोल करने में सफलता हासिल की। यहां इयान ह्यूम ने भी इस गोल में अहम किरदार निभाया और गेंद को केरल के गोलपोस्ट तक ले आए।
बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरों की स्थित में था। दोनों टीमों को अच्छी तरह पता था कि इस मैच में मिलने वाली जीत उन्हें सीजन तीन में सेमीफाइनल तक ले जाएगी। बेहतर गोल अंतर के लिहाज से कोलकाता की टीम तीसरे स्थान पर काबिज रही और इस मैच में ही कोलकाता ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया था।
बता दे कि अब तक आईएसएल के तीसरे सीजन में मुम्बई सिटी एफसी ने 13 मैचों खेलकर 22 अंको के साथ सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। अब सेमीफाइनल के लिए एक सीट बची है और इसके लिए पांच टीमों के बीच मुकाबला है।
तीसरे सीजन में कोलकाता ने पहले मैच में केरल को 1-0 से हराया था लेकिन अपने घर में खराब प्रदर्शन उसके लिए चिंता का सबब बना रहा। जोस मोलिना की टीम ने अब तक अपने घर में छह में से सिर्फ एक मैच जीता है। इस टीम को एक मैच में हार मिली है जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं।
वहीं दूसरे छोर पर केरल की टीम ने सही समय पर फार्म में लौटते हुए खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा था। स्टीव कोपेल की टीम को मुम्बई के खिलाफ 0-5 की करारी हार मिली थी लेकिन इस टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपने अंतिम मैच में पुणे को 2-1 से हराया।
हालांकि अबी इस टीम को आज खेले जाने वाले दिल्ली और गुवाहाटी के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर आश्रित रहना पडेगा और अगर आज नार्थईस्ट ने दिल्ली को हरा दिया तो उसे अपना अंतिम लीग मैच में हर हाल में जीत हासिल करना होगा।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: