भारत और इंग्लैंड के बीच खेेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में सोमवार को भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैथे दिन मैच की समाप्ति तक इंग्लैंग की टीम 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 87 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। पाचंवे दिन लंच के पहले इंग्लैंड ने पांच विकेट और दिन की समाप्ति होने तक बाकी के तीन विकेट गंवा दिए।
मेहमान टीम ने 97.3 ओवरों का सामना करते हुए 158 रन ही बना सकी। जिसमें टीम की ओर से जॉनी बेयर्सटो 34 रनों पर नाबाद लौटे। टीम इंडिया की घातक गेजबाजी के आगे इंग्लिश टीम धराशायी हो गई। हालात यह थे कि इंग्लिश टीम के सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके।
टीम इंडिया की ओर से रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद समी को दो-दो सफलता मिली।
भोजनकाल तक जॉनी बेयरस्टो 23 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। उनके साथ क्रीज पर नाबाद मौजूद जफर अंसारी ने खाता नहीं खोला था। भोजनकाल के बाद अंसारी खाता खोले बगैर अश्विन का शिकार हुए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड (5) तथा जिमी एंडरसन (0) को यादव ने चलता किया।
कप्तान एलिस्टर कुक (54) के विकेट गिरने के साथ चैथे दिन का खेल समाप्त हो गया था। दो विकेट पर 83 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड के लिए रविवार को नाबाद लौटे जोए रूट (25) के साथ बेन डकेट पारी को आगे बढ़ाने उतरे।
डकेट ने धैयपूर्वक खेलना शुरू किया हालांकि 16 गेंदों का सामना करने के बाद बगैर खाता खोले वह रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए। इसके बाद बेन स्टोक्स (2) और मोइन अली (6) के विकेट भी जल्दी जल्दी गिर गए।
रूट भी 107 गेंदों की अपनी संघर्षभरी पारी को और आगे नहीं ले जा सके और मोहम्मद समी की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। कुक और रूट के अलावा हसीब हमीद ने 25 रनों का योगदान दिया।
टीम इंडिया की ओर से कोहली (81), अजिंक्य रहाणे (26) और जयंत यादव (नाबाद 27) की बदौलत दूसरी पारी में 204 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने चैथी पारी में 405 रनों की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
इससे पहले भारत ने मैन ऑफ द मैच चुने गए कप्तान कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) की बदौलत पहली पारी में 455 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी महज 255 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की पहली पारी समेटने में रविचंद्रन अश्विन का विशेष योगदान रहा।
अश्विन ने इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को चलता किया। अश्विन ने इससे पहले बल्ले से भी अहम योगदान देते हुए 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: