अमेरिका में आठ नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोकेट्रिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपनी हार के बाद मंगलवार को कहा कि डेमोकेट्रिक पार्टी के सदस्यों को निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने चुनाव में हुई हार के कारणों को गहरी अध्ययन करने पर जोर दिया।
इसके साथ ही हिलेरी ने अपने डेमोक्रेटिक पार्टियों के विधायकों से फोन पर बातचीत कर उन्हें अपने चुनाव अभियान में समर्थन और सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और उनसे चुनाव की हताशा से जल्द से जल्द उबरने का आग्रह भी किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी को घबराने की जरूरत नही है राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में ज्यादा वोट मिले है। परंतु चुनाव में उनकी प्रतिद्वंदी पार्टी ने जीत हासिल करने में सफल हुए।
हिलेरी ने कहा कि देश के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के दृष्टिकोण ने सबसे ज्यादा वोट दिलाए और मैं उसके लिए जनता का आभार भी प्रकट करती हूं।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के परिणाम को लेकर उनसे ज्यादा कोई दुखी नहीं है और मानती हैं कि इस दुख से रातोंरात नहीं उबरा जा सकता।
डेमोक्रेटिक साथियों से आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें दो चीजों निराशा और मतभेद से बचना होगा। हिलेरी ने अपने चुनाव अभियान के नारे को दोहराते हुए कहा कि हम एकसाथ होकर मजबूत हैं।
बता दें कि आठ नवंबर को चुनाव में मिली हार के बाद डेमोक्रेट्स कठिन दौर से गुजर रहे हैं और इस दौरान उन्हें आने वाले गुरूवार को डेमोकेट्रिक नेशनल कमेटी के नए प्रमुख के चुनाव के साथ अपनी भविष्य की रणनीति के बारे में सोचने पर एकजुट होंगे।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: