अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक ऐतिहासिक फैसला लिया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने यहां राष्ट्रपति को मिलने वाला वार्षिक वेतन का बाहिस्कार किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को मिलने वाला वार्षिक वेतन 4,00,000 डॉलर नहीं लेंगे बल्कि इसकी जगह पर वे साल में न्यूनतम आवश्यक वेतन केवल एक डॉलर ही लेंगे।
अमेरिका में हुए आठ नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने बीती रात एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे लगता है कि कानूनन एक डाॅलर मुझे लेना होगा इसलिए मै साल में एक डाॅलर ही लूंगा।
सूत्रों के मुताबिक नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने स्वीकार किया कि वह नहीं जानते कि राष्ट्रपति का वेतन कितना है और जब उन्हें बताया गया कि वेतन 4,00,000 डॉलर है, तो उन्होंने उसे अस्वीकार कर दिया।
इससे पहले चुनाव के दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने एक विवादास्पद बयान जारी किया था। विवादास्पद बयान तब जोर पकड़ लिया था जब उन्होंने अपनी अधिकांश संपत्ति जैसे टेलीविजन शोज, होटलों, कैसिनो और रियल एस्टेट कारोबारों से कमाने वाले ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान टैक्स रिटर्न जारी करने से इनकार किया था। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि सही समय पर इसे जारी कर देंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के बाद ट्रंप के खिलाफ लगातार हो रहे प्रदर्शन पर कहा कि इस बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है। उन्होंने लोगों से इसे तुरंत बंद करने की अपील की।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शन कर रहें अमेरिकीवासियों से एक अनुरोध व्यक्त किया है जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रपति बनने से उन्हें घबराने की जरूरत नही है।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: